Explore

Search

October 15, 2024 1:25 am

IAS Coaching

मुख्यमंत्री ने जनपद को 1000 करोड़ रूपये की 83 परियोजनाओं की दी सौगात। 

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

मिल्कीपुर क्षेत्र को ग्रामीण मिनी स्टेडियम सहित कई परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण। 

अयोध्या। मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के विद्या मंदिर इंटर कालेज मिल्कीपुर अयोध्या में रुपए 1,000 करोड़ की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान उत्तर प्रदेश श्री सूर्य प्रताप शाही जी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, नगर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक श्री रामचन्द्र यादव, बीकापुर विधायक डा0 अमित सिंह चौहान, सदस्य विधान परिषद डा0 हरिओम पांडेय व श्री अवनीश पटेल, पूर्व सांसद श्री लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह एवं अन्य गणमान्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या में कुल रू. 100474.63 लाख की लागत से 83 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास बटन दबाकर किया, जिसमें 8283.43 लाख की लागत से 37 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 92191.20 लाख की लागत से 46 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड योजना, कस्टम हाइरिंग सेन्टर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कच्ची घानी उद्योग योजना, गुड़ उत्पादन योजना, स्वयं सहायता समूह व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण कुल 17 लाभार्थियों को पुरस्कार, डमी चेक, प्रमाण पत्र व आवास चाभी से लाभान्वित किया गया।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये सर्वप्रथम जनपद अयोध्या को प्राप्त हो रही 1005 करोड़ रूपये की लागत की 83 परियोजनाओं के सौगात की हृदय से बधाई देते हुये वहां उपस्थित मंचासीन जनप्रतिनिधिगण, अयोध्या व मिल्कीपुर की जनता का भी आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि अयोध्या को प्रदेश के पहले सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव के विकास कार्यो को हर गांव गरीब के घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है,

तथा सरकार द्वारा गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव के हर गरीब तक, हर किसान तक, हर नौजवान व महिला तक पहुंचाकर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य कर रही है और मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन को उनके नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में विकास के कार्यो को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को गति प्रदान के लिए आज आपको फोर लेन की सड़कें दिखती होंगी, टू लेन की सड़के दिखती होंगी, गांव की बेहतर कनेक्टिविटी दिखती होगी,

गांव-गांव, मजरे मजरे में बिजली और पानी की भी व्यवस्था आज आपको दिखती होगी, बिना भेदभाव के हर गरीब को आवास उपलब्ध हो रहे है हर गरीब के घर में शौचालय बनाने का कार्य उत्तर प्रदेश के अन्दर दो करोड़ 62 लाख परिवारों को एक-एक शौचालय देने का कार्य इन साढ़े सात वर्षो में देने का कार्य प्रदेश की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि इसी अयोध्या में हमने जो उज्ज्वला योजना के तहत होली व दीवाली पर फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था, जो पूर्ण किया जा रहा हैं तथा उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन योजना के तहत फ्री में राशन प्राप्त हो रहा है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या को विश्व पर्यटन/धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार द्वारा यहां पर महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विकास उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर सड़क मार्ग, भयमुक्त वातावरण के लिए एन्टीटास्क फोर्स, विदेश निवेश, रोजगार, सुरक्षा, अन्नदाता के खुशहाली, बेटी और बहनों की सुरक्षा के लिए उनके स्वावलम्बन आदि पर कार्य किया जा रहा है तथा आने वाले दिनों में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को इंटरनेशनल उड़ान की सौगात भी प्रदान की जायेगी। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 64 हजार हेक्टेयर लैंड को भूमाफियाओं से मुक्त कराया गया है तथा अयोध्या में भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को 1700 करोड़ रूपये का मुआवजा बाटा गया है।

इसके साथ ही 22 जनवरी 2024 श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से अब तक लगभग 3 करोड़ से भी अधिक श्रद्वालुओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला का दर्शन कर चुके है। उन्होंने अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में अब तक 07 दीपोत्सवों का भव्य आयोजन कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है तथा इस बार भी दीपोत्सव का और भव्य आयोजन किये जाने की तैयारी की जा रही है जिसमें अयोध्या के साथ साथ प्रदेश के सभी मठ-मंदिरों में भी इस बार दीप जलाने की तैयारी हो रही है, इससे अयोध्या व प्रदेश में जलने वाला एक-एक दीप की रोशनी पूरे विश्व में फैलेगी।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या के विकास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज अयोध्या दुनिया की सुन्दरतम नगरी बन रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 30 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात मात्र 6 वर्षो में प्रदान किया है,

और आज 1005 करोड़ की 83 परियोजनाओं की सौगात अयोध्या के इस मंच से दी जा रही है। अयोध्या में 6461 दुकानों को भी पुनर्वास किया गया जिसमें किसी को दुकान दी गयी तो किसी को मुआवजा दिया गया व किसी को छूट प्रदान की गयी। अयोध्या में आने वाले श्रद्वालुओं को सुगम मार्ग प्रदान करने के लिए भक्तिपथ, राम पथ, जन्मभूमि पथ, एयरपोर्ट पथ के साथ साथ अयोध्या को जोड़ने वाले सभी मार्गो को फोर लेन के रूप में विकसित किया गया है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने मिल्कीपुर क्षेत्र के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड हरिग्टनगंज के ग्राम पंचायत रेवना में ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में 45664 व (शहरी) में 19964 आवास दिए गए हैं। इसमें मिल्कीपुर में 8195 आवास ग्रामीण क्षेत्र में बने हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2369 लाभार्थियों को आवास की सुविधा प्रदान की है। अयोध्या में हर घर नल योजना के तहत 1184 राजस्व गांवों में हर घर तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अयोध्या में 4.21 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इनके खातों में एक हजार 430 करोड़ रुपये जा चुके हैं। मिल्कीपुर में 94549 किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। अयोध्या में 67014 स्मार्टफोन व 26974 टैबलेट युवाओं को वितरित किए गए हैं। आयुष्मान भारत के नौ लाख 726 गोल्डन कार्ड दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 30245 बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। डबल इंजन सरकार एक लाख 8 हजार 228 वृद्धजन, 54529 निराश्रित महिलाओं व 11603 दिव्यांगजनों को 12-12 हजार रुपये सालाना पेंशन की सुविधा दी जा रही है। अयोध्या में 59 गोआश्रय स्थलों में 12600 से अधिक गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है। 4.32 लाख परिवारों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है।

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिल्कीपुर क्षेत्र में रू. 1000 करोड़ से अधिक लागत की 83 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया, जिसमें नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्टाम्प एवं रजिस्टेशन की कुल 37 परियोजनाओं का लोकार्पण व लोक निर्माण विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजल, समाज कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उद्यमशीलता की 46 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के तहत शीलम, गीता व सुनीता सिंह को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाण पत्र।

कृषि विभाग के तहत संतराम शुक्ला व मनोज कुमार तिवारी को कस्टम हायरिंग सेन्टर के तहत चाभी एवं सभाराज को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाण पत्र, उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र विभाग के तहत कच्ची घानी उद्योग योजना के अन्तर्गत आदित्य कुमार को 10 लाख रूपये, गुड़ उत्पादन योजना के तहत राम सहाय को 08 लाख रूपये का डमी चेक, उद्यान विभाग द्वारा हरिबक्स सिंह को प्रमाण पत्र, एनआरएलएम विभाग द्वारा 1880 स्वयं सहायता समूह को सीसीएल व 1153 स्वयंसहायता समूह को आर0एफ0 एवं 730 स्वयं सहायता समूह को समूह के 04 लाभार्थियों को चेक, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत श्रीमती सर्वावती को आवास की चाभी व 03 लाभार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया।

उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री संजय जैन, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रतन सिंह सहित जनपद जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला प्रशासन व आमजन का कार्यक्रम के सफल आयोजन के अवसर पर आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में जिला सूचना अधिकारी श्री संतोष कुमार द्विवेदी व क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी श्री मयंक तिवारी ने जनपद के सम्मानित पत्रकार बन्धुओं का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने व उसको सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer