Explore

Search

October 15, 2024 3:04 am

IAS Coaching

लटेरी मॉडल स्कूल की प्राचार्य का पैर दवबाने का वीडियो हुआ वायरल, बताया पैर में  आ मोच गया था, बाई दवा लग रही थी।

संवाददाता–शलीम खान (विदिशा)

मध्य प्रदेश। लटेरी मॉडल स्कूल की प्राचार्य खुश्बू मंदोरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है की खुश्बू मंदोरिया स्कूल परिसर के प्रिंसिपल रूम में शोपे पर बैठकर स्कूल में सफाई कर्मी महिला से पैर दवबा रही है।

 

वीडियो को लेकर जब खुश्बू मंदोरिया से बात की गई तो खुशबू मंदोरिया ने कहा है कि मैं टॉयलेट मे फिसलकर गिर गई थी जिसके कारण पैर में मोच आ गई थी बाई दवा लगा रही थी वहीं लटेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया है कि वीडियो सामने आया है।

उस मामले में टीम गठित कर मामले की जांच कराई जा रही है जानकारी के अनुसार लटेरी के मॉडल स्कूल का हाल ही में खुश्बू मंदोरिया ने प्रभारी पद का चार्ज संभाला है चार्ज संभालने के बाद खुश्बू मंदोरिया विवादों में चल रही हैं हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नही करते है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Market Mystique