Explore

Search

October 16, 2024 4:08 pm

IAS Coaching

सुरक्षा के मद्देनजर कलावा आदि हटाने का है निर्देश- अर्जुन दास। 

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। कोको कोला फैक्ट्री अमृत बाटलर्श पर चल रही खबर की कलवा बधाने खबर पर फैक्ट्री के आलाधिकारी अर्जुन दास ने बताया कि जिस जगह पेय जल का प्रोडक्शन होता है वहां अंगूठी, कलाई घड़ी, चुड़ी या कोई धागा आदि गुणवत्ता शुद्ध रखने के लिए मनाही है, अगर एक भी धागे का टुकड़ा कहीं पेय जल में पड़ गया और किसी बोतल में रिफलनरी के समय चला गया तो कम्पनी की बदनामी होती है ।

https://youtu.be/rwAUKpfjTzI?si=D7Pa5m4JQsKumAJm

इसलिए उस जगह पर जब कोई भी व्यक्ति प्रवेश करता है तो गहन छानबीन होती है। इसी छानबीन के समय किसी ने संस्थान को बदनाम करने के लिए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, कहा की कलावा सनातन धर्म की आस्था की विषय है और हम लोग भी कलावा बहुत ही आदर से बांधते हैं। हम सब कलावा बांधते है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai