रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।
जुआ खेलने व खिलाने वाले 22 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, 52 अदद ताश पत्ता व माल फड़ 3,15,000/- रु0 नगद व जामा तलाशी से 22 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 72,870/- नगद बरामद ।
अयोध्या। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 23.09.2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहल्ला बड़ा रमना में गौतम कुमार यादव पुत्र राम जतन यादव के मकान में छापा मारकर जुआ खेलते व खिलाते हुये अभियुक्त 01. धर्मेन्द्र मांझी पुत्र स्व0 लालता मांझी 02. धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0रामबक्श यादव 03. अनूप गुप्ता पुत्र स्व0 विश्वनाथ गुप्ता 04. अमर निषाद पुत्र ओम प्रकाश 05. आकाश कुमार मांझी पुत्र रामसूरत 06. विशाल कुमार पुत्र बाबूलाल 07. पवन कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 ओम प्रकाश गुप्ता 08. मो0 शाहरुख खान पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम खान 09. सौरभ सोनी पुत्र सुरेश कुमार सोनी 10. महताब अली पुत्र अख्तर अली 11. अहमद अली पुत्र हसमत अली 12. भीम निषाद पुत्र स्व0 राम कुमार निषाद 13. अबरार पुत्र जब्बार 14. राज करन निषाद पुत्र दीपचन्द निषाद 15. करमवीर यादव पुत्र स्व0 गेंदा प्रसाद यादव 16. विनोद पुत्र जगदीश मांझी 17. संजय यादव पुत्र नन्द किशोर यादव 18. अमन गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता 19. सन्तोष यादव पुत्र देव नरायन 20. विकास सोनकर पुत्र जवाहिर सोनकर 21. आशीष गुप्ता पुत्र स्व0 राम अभिलाष गुप्ता 22. गौतम कुमार यादव पुत्र राम जतन यादव को समय 23.15 बजे गिरफ्तार कर 52 अदद ताश पत्ता व माल फड़ 3,15,000/- रु0 नगद व जामा तलाशी से 22 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 72,870/- रुपये आदि की बरामदगी की गयी है, अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 533/2024 धारा 3 /4 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पताः-
1. धर्मेन्द्र मांझी पुत्र स्व0 लालता मांझी निवासी राजघाट पार्क के पास थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या उम्र 24 वर्ष ।
2. धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0रामबक्श यादव निवासी धरमपुर थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र 27 वर्ष ।
3. अनूप गुप्ता पुत्र स्व0 विश्वनाथ गुप्ता निवासी हैदरगजं थाना को0नगर जनपद अयोध्या उम्र 36 वर्ष ।
4. अमर निषाद पुत्र ओम प्रकाश ऩिवासी बेगमगंज गढ़ैया थाना कैण्ट जनपद अयोध्या उम्र 38 वर्ष ।
5. आकाश कुमार मांझी पुत्र रामसूरत निवासी गोरा बाजार थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र 27 वर्ष ।
6. विशाल कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी पठान टोलिया अमानीगंज थाना को0 नगर जनपद अयोध्या उम्र 24 वर्ष ।
7. पवन कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 ओम प्रकाश गुप्ता नि0 दालमंडी फतेहगंज थाना को0 नगर जनपद अयोध्या उम्र 49 वर्ष ।
8. मो0 शाहरुख खान पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम खान नि0 नियावाँ थाना कैंट जनपद अयोध्या उम्र 32 वर्ष ।
9. सौरभ सोनी पुत्र सुरेश कुमार सोनी नि0 जैन मंदिर चौराहा रायगंज थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र 30 वर्ष ।
10. महताब अली पुत्र अख्तर अली नि0 सुरहटी थाना आरजेबी जनपद अयोध्या उम्र 25 वर्ष ।
11. अहमद अली पुत्र हसमत अली नि0 अमानीगंज पठान टोलिया थाना कोतवाली नगर अयोध्या उम्र 25 वर्ष ।
12. भीम निषाद पुत्र स्व0 राम कुमार निषाद नि0 बेगमगंज गढैया थाना कैन्ट अयोध्या उम्र 30 वर्ष ।
13. अबरार पुत्र जब्बार नि0 राठ हवेली थाना कोतवाली नगर अयोध्या उम्र 57 वर्ष ।
14. राज करन निषाद पुत्र दीपचन्द निषाद नि0 जमथरा मांझा थाना कैन्ट अयोध्या उम्र 52 वर्ष ।
15. करमवीर यादव पुत्र स्व0 गेंदा प्रसाद यादव नि0 अमानीगंज पठान टोलिया थाना कोतवाली नगर अयोध्या उम्र 35 वर्ष ।
16. विनोद पुत्र जगदीश मांझी नि0 राजघाट मीरापुर बिलंडी थाना आरजेबी अयोध्या उम्र 33 वर्ष ।
17. संजय यादव पुत्र नन्द किशोर यादव नि0 बेगमगंज गढैया थाना कैन्ट अयोध्या उम्र 35 वर्ष ।
18. अमन गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता नि0 हैदरगंज थाना कोतवाली नगर अयोध्या उम्र 25 वर्ष ।
19. सन्तोष यादव पुत्र देव नरायन नि0 पठान टोलिया अमानीगंज थाना कोतवाली नगर अयोध्या उम्र 23 वर्ष।
20. विकास सोनकर पुत्र जवाहिर सोनकर नि0 अमानीगंज सीताराम स्कूल के पास थाना को0 नगर अयोध्या उम्र 20 वर्ष ।
21. आशीष गुप्ता पुत्र स्व0 राम अभिलाष गुप्ता नि0 हैदरंगंज थाना कोतवाली नगर अयोध्या उम्र 39 वर्ष ।
22. गौतम कुमार यादव पुत्र राम जतन यादव नि0 बड़ा रमना थाना कोतवाली नगर अयोध्या उम्र 36 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
1. 52 अदद ताश पत्ता व माल फड़ 3,15,000/- रु0 नगद ।
2. जामा तलाशी से 22 अदद एन्ड्राइड मोबाइल फोन व 72870/- रुपये नगद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
2. व0उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार यादव थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
3. उ0नि0 श्री उमेश कुमार वर्मा प्रभारी चौकी नवीनमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
4. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी चौक थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
5. उ0नि0 श्री सन्तोष मौर्या प्रभारी चौकी साहबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
6. उ0नि0 विकास गुप्ता प्रभारी चौकी अलीगढ़ थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
7. उ0नि0 बबलू जायसवाल थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
8. हे0का0 अजय सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
9. का0 सौरभ सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
10. का0 धर्मवीर थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
11. का0 अर्जुन भारद्वाज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
12. का0 श्रवण कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
13. कां0 छोटेलाल थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
14. का0 मो0 आरिफ थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
15. का0 सुशील थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
16. का0 राहुल कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
17. कां0 रोहित कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या ।
18. कां0 अरुण यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
19. कां0 अश्वनी राय स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
20. कां0 शशिकान्त यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या।
21. कां0 प्रमोद पाण्डेय स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
22. कां0 रिषी छौकर स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।
23. कां0 अंकित राय स्वाट टीम जनपद अयोध्या ।