Explore

Search

October 17, 2024 5:09 am

IAS Coaching

अयोध्या की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, शूटिंग में लाया गोल्ड मेडल। 

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। अयोध्या की फैजाबाद शिवनगर कॉलोनी रायबरेली रोड निवासी 11 वर्षीय अंशिका मिश्रा ने बिहार के फारबिसगंज में आयोजित सीबीएसई के ईस्ट जोन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के 50 जिलों एवं संपूर्ण बिहार एवं झारखंड के बच्चों के बीच अपना परचम लहराया और शानदार सफलता हासिल करते हुए नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया ,अंशिका अब नेशनल खेलने के लिए अगले महीने की 20 तारीख को भोपाल जाने वाली है , गौरतलब है कि अंशिका मिश्रा मूल रूप शिवनगर कॉलोनी रायबरेली रोड की निवासी है और मौजूदा समय में लखनऊ के विबग्योर स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है अंशिका 10 मी एयर पिस्टल शूटिंग में खेलती है। अंशिका ने इसके पूर्व भी अयोध्या में आयोजित फ्री स्टेट,दिल्ली में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भी जीत हासिल की है और जल्दी ही भारतीय राइफल संघ की ओर से फ्री नेशनल खेलने के लिए दिल्ली जा रही है 

मात्र 11 साल की उम्र में भी अंशिका के पास अब तक करीब 5 गोल्ड मेडल आ चुके हैं।

ओलंपियन मनु भाकर को अपना आदर्श मानने वाली अंशिका मिश्रा ने शूटिंग में अपनी मेहनत से जो स्थान बनाना शुरू किया है वह तमाम बच्चों खासकर लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है और उन्हें यह रास्ता दिखाता है की लड़कियां भी खेलों में लड़कों से कम नहीं है और यदि बच्ची अपने हाथ में पिस्तौल उठा ले तो बड़े-बड़े को हरा सकती है

अंशिका के बड़े पिता श्री राजन मिश्रा ने बताया की अंशिका शूटिंग में प्रतिदिन करीब 4 घंटे मेहनत करती है साथ ही उन्होंने बताया की शूटिंग के लिए योगा,व्यायाम, होल्डिंग के साथ-साथ आहार का अच्छा होना भी बहुत जरूरी है उन्होंने अपील की की अयोध्या की अन्य बच्चियों को भी राइफल और पिस्तौल शूटिंग की प्रतिस्पर्धा में आगे आना चाहिए

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Market Mystique