Explore

Search

October 17, 2024 4:51 am

IAS Coaching

मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह ने आज अकमा गोवंश आश्रय स्थल क्षेत्र अमानीगंज का किया निरीक्षण।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह ने आज अकमा गोवंश आश्रय स्थल क्षेत्र अमानीगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सुश्री स्वाति शर्मा ज्वॉइटं मजिस्ट्रेट/उपायुक्त स्वतः रोजगार, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, खंड विकास अधिकारी अमानीगंज एवं संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

उपस्थित संबंधित अधिकारी को अभियान चलाकर गोवंश आश्रय स्थल को शीघ्र संचालित कराने एवं क्षेत्र में भ्रमण कर रहे गोवंशो को पड़कर संरक्षित कराने तथा भूसा चारा इत्यादि की व्यवस्था कराने व खाली पड़ी जमीन पर हरा चारा बुवाई कराने के निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय अकमा का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय शिक्षक उपस्थित थे। बच्चों की उपस्थिति पंजिका पर चढ़ाई गई हाजिरी में कमी तथा विद्यालय परिसर व शौचालय में साफ-सफाई नहीं पायी गयी। मध्यान भोजन में दाल, चावल परोसा गया था, जिसकी गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। मल्टीपल हैंड वॉश यूनिट बंद पाई गई, जिसे क्रियाशील कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई व पुताई कराने के भी निर्देश दिये।

इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी ने हरिग्टनगंज के अस्थायी गौ-आश्रय स्थल अछोरा, निमड़ी, शाहबाबाद ग्राण्ट व मलेथू बुर्जुग, विकासखण्ड तारून में जाना गौशाला, विकासखण्ड मिल्कीपुर में अस्थायी गौशाला भागीपुर, मजनाई, विकासखण्ड सोहावल में देवराकोट, सीवार गौशाला आदि का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Market Mystique