रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार सिंह।
अयोध्या। राज्य सरकार के आदेश के बाद, सहायक आयुक्त खाद्य मानिकचंद सिंह ने जारी किया निर्देश, सभी होटल रेस्टोरेंट ढाबे मालिकों को दिया निर्देश, सभी लोग अपने रेस्टोरेंट ढाबे होटल पर नाम पता करें डिस्प्ले, स्टाफ का भी नाम करें डिस्प्ले,
होटल के अन्य हिस्से व किचन में लगाए सीसीटीवी कैमरा, किचन में काम करने वाले व सर्व करने वाले कर्मचारियों के हाथ में ग्लव्स व चेहरे पर होना चाहिए मास्क, एक हफ्ते के अंदर लगाने की निर्देश।