Explore

Search

February 18, 2025 11:52 am

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। आज दिनांक 30.09.2024 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गयी। सर्वप्रथम सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 द्वारा पूर्व में बैठक के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गयी तथा गत तिमाही में विभाग द्वारा कृत कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया।

जिसमें खाद्य पदार्थो पर प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2939 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये 327 छापे की कार्यवाही में 417 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये गये। उक्त अवधि में 270 जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुयी जिसमें 152 खाद्य पदार्थ मानक के विपरीत पाये गये तथा अभियोजन कार्यवाही के अन्तर्गत 228 वाद मा0 न्यायालय में योजित किये गये एवं मा0 न्यायालय द्वारा आलोच्य अवधि में 247 वादों का निर्णय किया गया।

जिसमें कुल 6981000/- मात्र का अर्थदण्ड अधिरोपित कराया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 माह अगस्त 2024 तक 1272 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये 138 छापे की कार्यवाही में 172 खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहित किये गये। उक्त अवधि में 262 जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुयी जिसमें 145 खाद्य पदार्थ मानक के विपरीत पाये गये तथा अभियोजन कार्यवाही के अन्तर्गत 164 वाद मा0 न्यायालय में योजित किये गये एवं मा0 न्यायालय द्वारा आलोच्य अवधि में 115 वादों का निर्णय किया गया जिसमें कुल 3552000/- मात्र का अर्थदण्ड अधिरोपित कराया गया।

अध्यक्ष महोदय के समक्ष मा0 न्यायालय सम्बन्धी कार्यवाही, विभिन्न न्यायालयों में वादों की पैरवी की स्थिति विभाग द्वारा जारी किये गये लाईसेन्स/पंजीकरण की अद्यतन स्थिति तथा खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की योजनाओं के अन्तर्गत जनपद में कराये गये कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 द्वारा बैठक का एजेण्डा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि एक स्ट्रीट फूड हब जनपद में प्रस्तावित है जिसके लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 1 करोड़ रूपये की धनराशि नगर निगम को प्रदान किये हुए एक वर्ष का समय हो चुका है परन्तु इस सम्बन्ध में कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर निगम के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में कार्य अवश्य प्रारम्भ कर दिया जाये। आई0आई0ए0 के अध्यक्ष द्वारा होटल बुकिंग तथा खान पान के सम्बन्ध में ओवर प्राइसिंग किये जाने का प्रकरण समिति के संज्ञान में लाते हुए मानक तय किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा वरिष्ठ निरीक्षक बाट व माप तथा सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभाग को प्रवर्तन कार्य अधिक कुशलता से किये जाने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि एम0डी0एम0, पी0डी0एस0 एवं आई0सी0डी0एस0 के फूड हैण्डलर्स के लाईसेंस एवं पंजीकरण के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए लाईसेंस/पंजीकरण निर्गत कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायती राज्य अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, सहायक नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, औषधि निरीक्षक, विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान साकेत महाविद्यालय, सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधि, व्यापारिक एवं उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में श्री शिवबक्श सिंह तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक समाप्त की गयी।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai