Explore

Search

February 5, 2025 10:06 am

2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवम् लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर जिला गंगा समिति, वन प्रभाग भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवम् लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर जिला गंगा समिति, वन प्रभाग अयोध्या के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत वन प्रभाग अयोध्या में महात्मा गांधी एवम् लाल बहादुर शास्त्री जयंती का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन द्वारा किया गया। अवध विश्वविद्यालय एवम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन के बाद आज पुरस्कार वितरण सहित नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया जिसमे स्वच्छता को लेकर आम जन मानस को जागरूक किया गया और गुप्तारघाट में नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया । जिसमें स्वच्छता को लेकर आम जन मानस को जागरूक किया गया। जिला गंगा सिमित वन विभाग अयोध्या की परियोजना अधिकारी स्वेता साहू एवम प्रभागीय वन अधिकारी प्रणव जैन के हाथो से पुरस्कार वितरण किया गया ।

इस आयोजन में समाज कार्य विभाग अवध विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर दिनेश कुमार और ग्रीन अयोध्या के पदाधिकारी धनंजय पांडे देवकाली के पूर्व पार्षद मनोज कुमार श्रीवास्तव, स्केटिंग कोच रविंद्र कुमार, नीरज साहू सहायक समन्वय अधिकारी भारतीय वन्य जीव संस्थान, रतेंद्र कुमार त्रिगुणयक क्षेत्रीय वन अधिकारीसमस्त वन प्रभाग स्टाप आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai