अयोध्या। अयोध्या की रामलीला को देखेंगे 50 करोड़ से ज्यादा राम भक्त दुनिया के कोने कोने में मिस यूनिवर्स रिया सिंघा ने बोला कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला में मैं मां सीता का किरदार निभाऊंगी।भगवान राम की जन्म भूमि में मुझे काम करने का मौका मिला। मैं अयोध्या वासियों का धन्यवाद करती हूं
आज अयोध्या में भगवान राम की जन्म भूमि में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष (सुभाष मालिक)और महासचिव (शुभम मलिक) ने बोला आज मिस यूनिवर्स रिया सिंघा मां सीता के भूमिका का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। मिस यूनिवर्स रिया सिंघा ने बोला कि मैं अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक का धन्यवाद करती हूं।
उन्होंने बोला कि भगवान राम की जन्मभूमि मे मुझे काम करने का मौका मिला आज मैं मा सीता का किरदार निभाऊगी। मैं अयोध्या वासियों का धन्यवाद करती हूं अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है सुभाष मलिक जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और अयोध्या कमिशनर गौरव दयाल, डीएम चंद्र विजय सिंह
अयोध्या आईजी परवीनकुमार एसएसपी राजनय्यर, आईजी परवीन कुमार, संतोष और साधु संतों के आशीर्वाद से अयोध्या की रामलीला का प्रारंभ हुआ। अयोध्या की रामलीला में बड़े-बड़े फिल्म स्टार जैसे-
रिंकु राजा दशरथ के रोल में , प्रतिभा सुमित्रा जी के रोल में , मुंबई के अभिनेता कुमार कन्हैया सिंह श्रवण कुमार के रोल में , तड़का का रोल जोड़िंदर हासी हरियाणा से , राम मिश्रा जी विश्वा मित्र . मोनू मान हरियाणा फतेहाबाद से गुरु वशिष्ठ के रोल में