अयोध्या की रामलीला में मां सीता के रूप में मिस यूनिवर्स रिया सिंघा के अभिनय से अयोध्या की रामलीला में राम भक्त राम भक्ति में डुबे।
अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बोला की अयोध्या की रामलीला मे मिस यूनिवर्स रिया सिंघा ने मां सीता का जो किरदार निभाया इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
अयोध्या की रामलीला में राम भक्तों ने मिस यूनिवर्स रिया सिंघा की तारीख बटोरी उसके लिए मिस यूनिवर्स ने बोला इसका सारा श्रेय में राम भक्त और अयोध्यावासी को देती हूं मां सीता के किरदार को निभाना मेरे लिए ऐतिहासिक रहा।