Explore

Search

February 5, 2025 4:16 pm

आज अयोध्या जिले के मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह और कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने किया अयोध्या की रामलीला का उद्घाटन।

आज अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ अयोध्या के ज़िला मजिस्ट्रेट श्री चंद्र विजय सिंह ,अयोध्या कमिशनर गौरव दयाल।

अयोध्या आईजी परवीन कुमार ने उद्घाटन किया। इस मौके पर परवीन जी बोले की हम हर वर्ष अयोध्या की रामलीला को देखने के लिए आते है ,उत्तर प्रदेश में पहली ऐसी रामलीला अयोध्या की है जिसमे बॉलीवुड के सितारे अभिनय करते है और अयोध्यावासी भी बड़े सौभाग्यशाली है की रामलीला कमेटी के सदस्य दिल्ली से आकर अयोध्या में पिछले 5 बार से रामलीला का आयोजन करते है ।

अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बोला की हमारा लक्ष्य 50 करोड़ लोगो को रामलीला दिखाना का है । मिस यूनिवर्स रिया सिंघा जो की सीता के अवतार में है बोला कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला मैं मां सीता का किरदार निभा रही हू। भगवान राम की जन्म भूमि में मुझे काम करने का मौका मिला। मैं अयोध्या वासियों का धन्यवाद करती हूं

महासचिव शुभम मलिक ने बोला की हम चाहते है की आज का युवा रामलीला को देखे और इससे सीखे की रावण का अंतः कैसा होता है तो हमे प्रभु राम जी के जैसे बनना है यह हमारा उद्देश्य है रामलीला को दिखाने का इसके लिए मैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व संस्कृति मंत्रालय के मंत्री श्री जयवीर सिंह जी का भी धन्यवाद करता हूँ जिनका हमे हर वर्ष सहयोग मिलता है। अयोध्या की रामलीला में बड़े-बड़े फिल्म स्टार जैसे-

रिंकु राजा दशरथ के रोल में , प्रतिभा सुमित्रा जी के रोल में , मुंबई के अभिनेता कुमार कन्हैया सिंह श्रवण कुमार के रोल में , तड़का का रोल जोड़िंदर हासी हरियाणा से , राम मिश्रा जी विश्वा मित्र . मोनू मान हरियाणा फतेहाबाद से गुरु वशिष्ठ के रोल में

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai