Explore

Search

March 14, 2025 10:14 pm

अयोध्या की रामलीला की आज पांचवें दिन केवट से राम भरत मिलन (भरत मिलाप)।

रिर्पोट- धर्मेंद्र कुमार सिंह।

आज अयोध्या में भगवान राम के जन्म भूमि में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष ,(सुभाष मलिक)महासचिव (शुभम मलिक) ने बोला आज अयोध्या की रामलीला के पांचवें दिन केवट से राम भरत मिलन भारत (मिलाप) हुआ जाने माने मुंबई की एक्टर मैडोना ने कैकई की भूमिका निभाई। और प्रतिभा ने कौशल्या की भूमिका निभाई।अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ 3 अक्टूबर को हुआ था 12 को समापन है रावण दहन के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को निमंत्रण दिया और अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। अयोध्या की रामलीला को दुनिया के कोने-कोने में राम भक्तो अपने घरों में बैठकर देखते हैं वेद सागर राम की भूमिका में, अनिमेष (लक्ष्मण) मैडोना (केकेयी), अंजली (कौशल्या), प्रतिभा (सुमित्रा), कल्याण (मंथरा), पूजा (सखी), सुनील विकेश (प्रजा)।

Disclaimer:– पूरी रामलीला देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करे:–👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://www.youtube.com/@bharatsamachar24x7

https://www.youtube.com/@bharatsamachar24x7

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai