Explore

Search

October 17, 2024 5:50 am

IAS Coaching

केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक शुभम हाट कार्यालय पर हुई संपन्न।

अयोध्या। केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक शुभम हाट कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में घाट प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार घाट पर पानी बहुत कम है। प्रशासन द्वारा जो मड पंप लगाया गया है नदी को गहरा करने के लिए, उससे समस्या का हल नहीं हो पा रहा है और विसर्जन के लिए पानी पर्याप्त नहीं है।ऐसा प्रतीत होता है कि विसर्जन के दिन घाट पर पानी की अत्यधिक कमी हो जाएगी। केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि विसर्जन के लिए हर हाल में पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाए। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ और माननीय विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी के साथ दो बार विसर्जन घाट का निरीक्षण किया जा चुका है। जिला प्रशासन से और माननीय विधायक जी से भी यह मांग की गई है कि हमें विसर्जन घाट पर पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता दिलाई जाए, जिससे अंतिम मूर्ति के विसर्जन समाप्त होने तक भी निर्मल कुंड में पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध रहे किंतु ऐसी स्थिति बनी है जिससे कि विसर्जन के सकुशल संपन्न होने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। केंद्रीय समिति जिला प्रशासन से मांग करती है कि अविलंब आवश्यक व्यवस्था बनाकर विसर्जन कुंड में जल उपलब्ध कराया जाए। प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि विसर्जन के लिए जल उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का दायित्व है। माता की प्रतिमाएं सरयू के पवित्र जल में ही विसर्जन की जाएगी इसलिए जो भी व्यवस्था करनी है वह समय रहते प्रशासन को कर लेना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शराब पिए हुए व्यक्तियों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा।जिला प्रशासन से मांग की गई है कि विसर्जन शोभायात्रा के दिन शराब एवं अन्य नशे के पदार्थ की दुकान को पूर्ण रूप से बंद रखा जाए तथा शराब पिए हुए व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, पुलिस विभाग के समन्वयक जे एन चतुर्वेदी, विद्युत विभाग के प्रभारी सुप्रीत कपूर, वरिष्ठ पदाधिकारी केशव बिगुलर,जोनल प्रमुख अतुल सिंह, राजेश गौड़, बजरंगी साहू, अखिलेश पाठक,चंदन गुप्ता, अमित कनौजिया, पवन निषाद, आलोक शंकर, राजू जायसवाल, रोहिताश्व चंद्र राजू, विशाल गुप्ता वासु, सुनील मौर्य, अजय विश्वकर्मा, जनार्दन पांडे,रविकांत आर्य,मनोज तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, तारकेश्वर शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer