Explore

Search

October 16, 2024 5:55 am

IAS Coaching

प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2024 में 25 लाख दीयों को प्रज्वलित कर बनाया जाएगा विश्व रिकार्ड।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। दीपोत्सव मेला की तैयारी के दृष्टिगत मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में बैठक आहूत की गयी है, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2024 को भव्य, दिव्य एवं विश्व स्तरीय आकर्षक बनाने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करें और दीपोत्सव मेला को किस प्रकार और अधिक भव्य बनाया जा सकता है इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या दीपोत्सव 2024 के अन्तर्गत 25 लाख दीप प्रज्वलित कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए सभी तैयारियां पूर्व से ही कर ली जाए। इसके सम्बंध में दीप प्रज्ज्वलन हेतु नोडल विभाग डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा बताया गया कि लगभग 55 घाटों को चिन्हित कर उनकी मैपिंग हो चुकी है तथा दीप प्रज्ज्वलन हेतु 30 हजार वालंटियर भी तैनात हो चुके है जिनके पहचान पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया गतिमान है। इसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव में भजन संध्या स्थल में भी 06 लाख दीये जलाये जाने का प्रबन्ध किया गया है। 

मण्डलायुक्त ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा इस दीपोत्सव मेले के अन्तर्गत लगभग 1100 लोगो के द्वारा एक साथ सरयू आरती कराकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारी पूर्व से ही बैठक कर सभी तैयारियां पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी पर दीप प्रज्जलन के लिए लगाये जाने वाले वालंटियरों हेतु आने जाने के लिए एक डेडीकेटेड रूट रहे और उन्हें पहले से ही ब्रीफ कर दिया जाय कि उनको दीप प्रज्जवलन के पश्चात किस स्थान पर बैठना है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां एवं शोभायात्रा आकर्षक हों तथा इसके लिए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि राम की पैड़ी पर चलने वाले लेजर शो और पुराने सरयू पुल पर कराये जाने आतिशबाजी शो से सम्बंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जाए इसको और अधिक भव्य बनाया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि दीपोत्सव मेला परिसर में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिनकी साफ सफाई हेतु डेडीकेटेड टीम भी तैनात है।

पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न स्थानों पर लगने वाली वैरीकेटिंग मजबूत हो तथा मेले में की जाने वाली सभी गतिविधियों की मार्क ड्रिल/रिर्हसल भी पूर्व से कर लिया जाए।जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे घाटों के सौंदर्यीकरण के कार्यो को तत्काल पूर्ण करने तथा दीपोत्सव हेतु अन्य चिन्हित घाटों की साफ सफाई एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर ने कहा कि दीपोत्सव कवरेज के लिए आने वाले मीडिया बंधुओं से वाहनों की पार्किंग स्थल को पूर्व से ही अवगत करा दिया जाय तथा उन्होंने मेले के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बंध में आयुक्त महोदय को अवगत कराया।

अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2024 के अन्तर्गत कार्यदायी विभागों/संस्था द्वारा कराये जाने वाले कार्यो का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने दीपोत्सव 2024 की बिन्दुवार विवरण की जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को गोवत्स द्वादशी, 29 अक्टूबर 2024 को धन त्रयोदशी, 30 अक्टूबर 2024 को नरक चतुर्दशी/छोटी दीपावली (दीपोत्सव) तथा 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली का पर्व है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, डीएफओ श्री प्रणव जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि के प्रोफेसर, आर0टी0ओ0, जिला सूचना अधिकारी, पर्यटन, अपर नगर आयुक्त गण, मंदिर मजिस्टेªट सहित सहायक मेला श्री कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai