Explore

Search

February 5, 2025 9:17 am

महोत्सव के उपलक्ष्य में गुलजार होगा श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम।

अयोध्या। महबूबगंज श्री श्रृंगी ऋषि महोत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में श्री श्रृंगी ऋषि बाबा जी के महोत्सव के उपलक्ष्य में 24 अक्तूबर से तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। पहली बार आयोजित इस उत्सव को लेकर संस्था ने यह प्रतिबद्धता जताई है कि इसका आयोजन प्रतिवर्ष पूरी भव्यता के साथ किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आश्रम के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने और आश्रम का कायाकल्प करना है। इसके साथ ही युवा पीढ़ी को भगवान राम के आदर्शों से परिचित कराना और उन्हें प्रेरित भी करना है। इसी सिलसिले में निम्नलिखित कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।

जिसमें 24 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे श्री श्रृंगी ऋषि बाबा की विधि विधान मंत्रोचारण से पूजन किया जाएगा तपश्चात श्री सिंगी ऋषि बाबा आश्रम के प्रांगण में उपस्थित सभी पंचायती मंदिर की पुजारी की पूजन और उनका सम्मान करके कार्यक्रम आगाज किया जाएगा। इसके साथ एक हजार महिलाओं की ओर से दुःख दुरियां पूजन होगा। 24 अक्टूबर सायंकालीन सत्र में शाम 5 बजे से लोकप्रिय कलाकार प्रगति यादव व उनके सहयोगी लोक कलाकारों की ओर से भजन संध्या की प्रस्तुति की जाएगी। पुनः 25 अक्तूबर को संतों का आर्शीवाद एवं अभिनन्दन समारोह एवं सायंकाल प्रसिद्ध कवि दुर्गेश दुर्लभ के साथियों के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं 26 अक्टूबर को समापन समारोह एवं ‘जन-जन के राम’ विषयक विद्वत गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। 26 अक्टूबर सायंकालीन सत्र में सरयु महा आरती और एक लाख इक्कीस हजार दीपो से श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम के प्रांगण को जगमग किया जाएगा। मधुबन सिंह, उदयभान गुप्ता,अंजनी सिंह,मनीष सिंह,बिमल गोस्वामी,विशाल सिंह ,पंकज सिंह, विवेक सिंह, देवेन्द्र सिंह, शमशेर खान,अमर सिंह,रघुवीर सिंह,नंदराज यादव,अजय यादव, अमरेन्द्र सिंह,अनुराग सिंह, सुजीत तिवारी, अखिलेश प्रजापति,सुनील यादव, विकास सिंह,तिलक राम यादव, लवकुश प्रजापति,रामफूल यादव, राकेश यादव, नीरज सिंह, शुभम सिंह, शिवम् सिंह, तालुकदार यादव,मोहन लाल यादव, तिलकराज यादव, इत्यादि।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai