अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने भाजपा विधायक सदर श्री वेद प्रकाश गुप्ता के साथ अष्टम दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु दीपोत्सव मेला क्षेत्र यथा-राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल, रामकथा पार्क सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दीपोत्सव की तैयारियों के अंतिम रूप देने के निर्देश दिये तथा कहा कि सभी प्रमुख स्थलों की साफ सफाई कर ली जाय तथा इसकी साफ सफाई बनी रहे इसके लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की सतत तैनाती सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने अष्टम दीपोत्सव को और भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित ड्रोन शो के स्थल का भी निरीक्षण कर सम्बंधित को सभी तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सरयू आरती स्थल जहां पर 1100 लोगों द्वारा एक साथ आरती कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाना प्रस्तावित है, के स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त श्री बागीश शुक्ला, उप निदेशक पर्यटन श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।