Explore

Search

December 11, 2024 10:15 pm

IAS Coaching

तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव सकुशल हुआ संपन्न।

51 हजार दीपों से जगमग हो उठा श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम।

धर्मराज जी साइंस अकादमी के प्रबंधक अजय यादव हुए सम्मानित।

महबूब गंज। शेरवाघाट श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम पर ऐतिहासिक महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके समापन पर भव्य दीपोत्सव आयोजित किया गया। जब 51 हजार दीप एक साथ जले तो पूरा आश्रम परिसर जगमग हो उठा। भगवान श्रीराम के जन्म के सूत्रधार महर्षि श्री श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली भक्ति और आस्था में डूबी रही दूर दराज से श्रद्धालु का तांता लगा रहा । श्री श्रृंगी ऋषि बाबा सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय श्रृंगी ऋषि आश्रम धाम महोत्सव के समापन पर भव्य दीपोत्सव आयोजित किया गया। जब 51 हजार दीप एक साथ जले तो पूरा आश्रम परिसर जगमग हो उठा। भगवान श्रीराम के जन्म के सूत्रधार महर्षि श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली भक्ति और आस्था में डूबी रही। श्री श्रृंगी ऋषि बाबा के भव्य दीपोत्सव को सफल बनाने में धरमराजी साइंस अकादमी महबूब गंज, के प्रबन्धक अजय यादव ,प्रधानाचार्य पटनदीन विश्वकर्मा, उपप्रधानाचार्य निशा यादव एवं सभी टीचर स्टाफ के साथ सैकड़ों की संख्या में उत्साहित बच्चे मौजूद रहे। जय श्री राम जय श्री श्रृंगी ऋषि बाबा के जयकारे से गूंज रहा था पूरा परिसर। श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव सेवा संस्थान ने धर्मराजी साइंस एकेडमी का आभार व्यक्त करते हुए धर्मराजी के प्रबंधक प्रबंधक अजय यादव को महोत्सव का मूवमेंटो देकर सम्मानित किया।

महोत्सव से प्रबंधक मधुवन सिंह और संरक्षक उदयभान गुप्त ने बताया कि आसपास के सभी गांवों की महिलाएं और धर्मराजी साइंस एकेडमी के सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्रों के प्रयास से यह महोत्सव सफलता की कसौटी पर खरा उतरने में सफल रहा। श्री सिंगी ऋषि बाबा के मुख्य पुजारी महेंद्र गोस्वामी ने धर्मराजी साइंस एकेडमी के प्रबंधक और बच्चों का आभार व्यक्त किया दीपोत्सव में अतिथि के रूप में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय जी विधायक अभय सिंह और मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी तथा जिला पंचायत सदस्य सोनू इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

संस्था के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष शमशेर और आलोक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer