Explore

Search

December 11, 2024 10:26 pm

IAS Coaching

परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमार्थियों के लिए सभी सुविधाएं रहे मौजूद- मा0 विधायक।

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ नगर विधायक ने किया परिक्रमा पथों का निरीक्षण।

अयोध्या। जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह ने नगर विधायक मा0 श्री वेद प्रकाश गुप्ता के साथ आगामी दिनों में होने वाली चौदह कोसी व पंच कोसी परिक्रमा मेले की तैयारियों के दृष्टिगत निर्माणाधीन चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 विधायक ने कहा कि परिक्रमा हेतु दूर दूर से आने वाले परिक्रमार्थियों के लिए सारी सुविधाएं पूर्व की भांति परिक्रमा मार्ग पर ही प्राप्त हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाय जिससे कि परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा ना उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से श्री अयोध्या जी की ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा व उसके उपरांत पंचकोसी परिक्रमा करने श्रद्धालु आते हैं। 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का भी कार्य चल रहा है उसी के साथ हमको परिक्रमा भी करानी है।

हमें यह भी ध्यान रखना है कि अयोध्या की महिमा और इसका स्वर्णिम काल विश्वविदित है, इसलिए हमें परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार से स्वागत सत्कार में तैयार रहना है उनको चाहे प्राथमिक चिकित्सा हो चाहे पथ पर सुगम परिक्रमा करना हो, चाहे भोजना -जलपान अथवा स्नान, पूजा पाठ करना हो इन सभी बातों के लिए हमको धरातल पर उतरकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा ताकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रही परिक्रमा सभी के लिए यादगार सिद्ध हो।

जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह ने निरीक्षण के दौरान पी0डब्लू0डी0 के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग के निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबे को तत्काल हटवा के परिक्रमा पथ को सुगम बनाते हुए सभी कार्यो को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाय। उन्होंने कहा कि परिक्रमा हेतु आने वाले श्रद्धालु नंगे पैर परिक्रमा करते है जिसको ध्यान में रखते हुए मार्ग को सुगम बनाया जाय। उन्होंने नाका हनुमानगढ़ी से चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हो रही प्रथम बार की परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व ट्रैफिक संबंधित पूर्ण व्यवस्थाएं बना लेने के लिए भी निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को जगह-जगह जन सुविधाओं को सृजित करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर एस0डी0एम0 सदर श्री विकास दूबे, पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ओम प्रकाश वर्मा,पीडब्ल्यूडी सी0डी0-3 के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer