Explore

Search

December 11, 2024 8:36 pm

IAS Coaching

दो दिवसीय राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न।

अयोध्या। मंदिर निर्माण में सबसे ज्यादा खर्च परकोटे के निर्माण में, मंदिर के निर्माण में लगभग 600 करोड रुपए तो परकोटे में खर्च हो रहे 800 करोड रुपए, परकोटे का निर्माण चुनौती पूर्ण। 

निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का बयान, मंदिर के परकोटे में सबसे ज्यादा कार्य, मिटेरियल का भी, मजदूर का भी और धनराशि का भी, मंदिर के निर्माण में लगभग 600 करोड रुपए खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है तो परकोटे के निर्माण में लगभग 800 करोड रुपए खर्च हो रहे हैं, क्योंकि परकोटे में मंदिर से दुगना पत्थर लग रहा है, राम मंदिर परिसर में बना रहे सप्त मंदिर की समीक्षा की गई है, शेषावतार मंदिर के भी निर्माण की समीक्षा की गई है, परिसर में बन रहे सभागार, विश्राम गृह और ट्रस्ट का प्रशासनिक कार्यालय इन सभी का टेंडर जारी हो चुका है, इन सभी का निर्माण 20 नवंबर से शुरू हो जाएगा, निर्माण में जो भी तकनीकी चुनौती थी उसको पूर्ण किया गया है, राम मंदिर निर्माण पूर्ण करने का जो लक्ष्य रखा गया था उसमें तीन माह और लग रहे हैं यानी कि सितंबर 2025 तक राम मंदिर का निर्माण पूरा होगा।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer