बस्ती। शनिवार को दिन में परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी में लकड़ी माफिया द्वारा बड़ी संख्या में हरे पेड़ों की कटान की जा रही थी। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद आरोपियों पर चालीस हज़ार का जुर्माना लगाया गया है,वहीं क्षेत्रीय दारोगा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सोशलमिडिया पर हरे पेड़ों की कटान की खबर चलने के बाद वन विभाग हरकत में आया और आरएफओ मौके पर पहुंचे जांच में पता चला कि थाना क्षेत्र के अचरौल निवासी केशवलाल के बगीचे से नेवादा के देवकीनंदन (ठेकेदार)द्वारा अवैध रूप से पेड़ों की कटान की जा रही थी।जिसके बाद वन विभाग ने तथाकथित ठेकेदार पर चालीस हज़ार जुर्माना लगाते हुए भविष्य में गलती न दोहराने की हिदायत दिया गया।
14 कोसी परिक्रमा में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़।👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 देखे रिपोर्ट…👇🏻
https://youtu.be/EZEWuTri93I?si=uRoP3JuBR1f0PAHJ
इसके साथ ही क्षेत्रीय वन दरोगा को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।आरएफओ सदानंद तिवारी ने बताया कि अगर कहीं भी अवैध कटान होती है तो वन विभाग के साथ साथ स्थानीय पुलिस,क्षेत्रीय लेखपाल व सचिव भी जिम्मेदार होते हैं।फिलहाल वन विभाग की कार्यवाही से लकड़ी माफिया में खलबली मच गई है।