Explore

Search

December 11, 2024 8:59 pm

IAS Coaching

भारत में सोलर एनर्जी की विशाल संभावनाएँ : डॉ० उपेन्द्र।

विवि में सोलर एनर्जी, सोलर सेल की चुनौतियाँ एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का आयोजन।

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में “सोलर एनर्जी, सोलर सेल की चुनौतियाँ एवं संभावनाएं” विषय पर एक व्याख्यान आयोजित व्याख्यान हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इटली व यू०के० में सोलर सेल पर शोध कर चुके, आई०आई०एस०सी०बैंगलोर के असिस्टेंट प्रोफेसर रहे व वर्तमान में शिवनादर विश्वविद्यालय गाजियाबाद में कार्यरत डॉ० उपेन्द्र कुमार पाण्डेय रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सोलर सेल तकनीक की मौजूदा स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत के पास सोलर एनर्जी की विशाल संभावनाएँ हैं, लेकिन हमें तकनीकी चुनौतियों का सामना करना होगा। उन्होंने सोलर सेल के विकास में होने वाले नए अनुसंधानों पर जोर देते हुए बताया कि उच्च दक्षता और कम लागत वाले सोलर सेल विकसित करना आवश्यक है। वैज्ञानिक अब कई परतों वाले सोलर सेल का विकास कर रहे हैं, जो सामान्य सोलर सेल की तुलना में अधिक ऊर्जा उत्पन्न कर सकते हैं, साथ ही साथ प्रयोग की जाने वाली सामग्री को और भी नवीनतम बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि पेरोव्स्काइट आधारित सोलर सेल, जो कम लागत में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम और अनुसंधान संस्थानों द्वारा किए जा रहे प्रयासों से भारत को उम्मीद है कि वह आने वाले वर्षों में सोलर एनर्जी के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा और न केवल अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगा। बल्कि वैश्विक ऊर्जा बाजार में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अक्षय ऊर्जा के स्रोतों को तेजी से अपनाने से भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत कर सकता है।

भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० गंगा राम मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सोलर एनर्जी विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ० गीतिका श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ० अनिल कुमार, डॉ० सचिन सिंह सहित शोधार्थी एवं छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer