Explore

Search

December 11, 2024 10:05 pm

IAS Coaching

या ता जिताय द या टिठ्ठी प लेटाय द, कटेहरी से बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद का अजब पोस्टर आया सामने।

अम्बेडकरनगर। यूपी में जहां एक तरफ पोस्टर वार जारी है। वहीं अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी धर्मराज निषाद का अजब पोस्टर चर्चा में है। धर्मराज निषाद का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्टर पर अजीबोगरीब कंटेंट लिखा है। इस पोस्टर के जरिए बीजेपी प्रत्याशी अपने वोटर्स से इस तरह अपील कि लोग हंसने पर मजबूर हैं।

अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। यहां से लालजी वर्मा विधायक थे। लालजी वर्मा अब सांसद हो गए हैं। उनके इस्तीफे से ही यह सीट खाली हुई थी। बीजेपी ने धर्मराज निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद के नाम से विधानसभा क्षेत्र में एक होर्डिंग लगाई गई है। पोस्टर में उनकी फोटो के साथ योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर लगी है। पोस्टर में जो लिखा है उसे पढ़कर हंसी आ जा रही है। भाजपा प्रत्याशी ने लिखा है- ‘या ता अबकी जिताय द, या ता टिकठी प लेटाय दा!!’ अवधी में लिखी इस लाइन का मतलब है- या तो अबकी बार चुनाव में जिता दो या फिर अर्थी पर लिटा दो।

सोशल मीडिया पर यह पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद के खिलाफ कटेहरी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा मैदान में हैं। वहीं बसपा ने अमित वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। कटेहरी में यूपी की 8 अन्य विधानसभा सीटों के साथ 20 नवंबर को उपचुनाव होना है।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai