Explore

Search

April 21, 2025 2:27 pm

हिंदुओं की आस्था की बुनियाद दिला दूंगा…., खालिस्तानी आतंकी पन्नू की गीदड़ भभकी, राम मंदिर को दिया बॉम्ब थ्रेट।

अयोध्या। कनाडा की शह से खालिस्तानियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वे हिंदुओं की आस्था के सबसे बड़े केंद्र अयोध्या के राम मंदिर को निशाना बनाने की धमकी देने लगे हैं। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी करते हुए राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है। वीडियो में पन्नू ने कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी थ्रेट दिया है।

खालिस्तानी आतंकी गुरपंतवंत सिंह पन्नू के द्वारा राम मंदिर को उड़ाने की धमकी के मामले पर अयोध्या हुई हाई अलर्ट,राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को किया गया और भी मजबूत,एसपी सुरक्षा ने राम मंदिर दर्शन मार्ग समेत प्रमुख स्थलों की किया जांच, सुरक्षा बलों के साथ किया निरीक्षण ,राम मंदिर की सुरक्षा आम दिनों में भी रहती है सख्त, सुरक्षा घेरे से होकर ही श्रद्धालुओं को राम मंदिर में दिया जाता है प्रवेश, 16 और 17 नवंबर को बम से उड़ने की धमकी के बाद अलर्ट हुआ पुलिस महकमा, राम जन्मभूमि समेत रामनगरी की सुरक्षा बढ़ाई गई, सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से किया इनकार।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai