अयोध्या। सूरत के ज्वेलर्स घनश्याम जे हीरपरा भाई रणछोर जे हीरपरा ने 10 कर्मचारियों सहित साइकिल यात्रा करके श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए।
उत्साही युवकों की टीम में सूरत के 5, राजस्थान उदयपुर का एक, उत्तर प्रदेश जौनपुर, प्रयागराज, मऊ से एक-एक व बलिया से 3 युवक रहे। 31 अक्टूबर को सूरत से चल कर मथुरा होते हुए अयोध्या पहुंचे।
यहाँ से सभी युवकों ने छपिया होते हुए कशी के लिए प्रस्थान किया इन लोगों ने प्रतिदिन 120-170 किमी की यात्रा की। सहयोग में एक टेम्पो व एक दुपहिया वाहन साथ था, जिस पर मार्ग में भोजन की व्यवस्था की गईं थी।