Explore

Search

December 11, 2024 8:28 pm

IAS Coaching

अविवि में धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के पूर्व संध्या पर व्याख्यान का आयोजन।

बिरसा मुंडा ने जनजातीय समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण देश में राष्ट्रीयता की चेतना पैदा कीः प्रो० विग्नेश भट्ट।

अयोध्या। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के पूर्व संध्या पर डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सेंटर फॉर नेशनल इंटीग्रेशन में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता प्रो० विग्नेश भट्ट, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद, नई दिल्ली रहे।

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम तथा आदिवासी समाज के एकीकरण व राष्ट्र निर्माण में बिरसा मुंडा के प्रभावी नेतृत्व को याद किया। कहा कि जल, जंगल और जमीन के लिए जनजातीय समुदायों को संगठित कर विदेशी हुकूमत के खिलाफ क्रांति का नेतृत्व करने वाले बिरसा मुंडा जी ने सिर्फ जनजातीय समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण देश में राष्ट्रीयता की चेतना पैदा की थी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार पटेल सेंटर के समन्वयक प्रो0 गंगाराम मिश्रा ने की।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० नीलम पाठक ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रो० फारुख जमाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो० अनूप कुमार, डॉ० सुरेंद्र मिश्र, ज्ञान प्रकाश टेकचंदानी, डॉ० अंकित मिश्र, डॉ० शैलेन वर्मा, डॉ० शिवांश कुमार, डॉ० स्नेहा पटेल, डॉ० प्रतिभा, डॉ० संदीप कुमार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer