अयोध्या। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह 15000 रामभक्तों के जत्थे के साथ गौरीगंज से 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर किया रामलला के दर्शन किए, गौरीगंज विधायक राकेश सिंह की पदयात्रा का बुधवार को साकेत पीजी कॉलेज में विश्राम हुआ था, यात्रा के अयोध्या में प्रवेश पर नाका बाईपास पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह सहित विभिन्न जगहों पर लोगों ने बड़ी संख्या में भव्य स्वागत-अभिनंदन किया। यात्रा के साकेत पीजी कॉलेज पहुँचने पर पूर्व सांसद अम्बेडकरनगर एवं विधायक जलालपुर राकेश पाण्डेय, अयोध्या मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, महंत राजूदास ने यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया।
तदुपरांत कथावाचक आचार्य शान्तनु महाराज ने रामभक्तों को शौर्य गाथा सुनाया।आज राकेश सिंह सुबह 8 बजे रामभक्तों के जत्थे के साथ साकेत पीजी कॉलेज से पैदल चलकर नयाघाट पर सरयू स्नान, नागेश्वर नाथ का जलाभिषेक एवं तदुपरांत हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन उपरांत प्रभु श्री रामलला का दर्शन-पूजन किया।