सभी को प्रणाम एवं सादर अभिवादन आप लोगों का पुराना साथी बड़ा भाई मुरलीधर सिंह शास्त्री उपनिदेशक सूचना सेवानिवृत्ति और वर्तमान अधिवक्ता माननीय High Court सूचना विभाग में एवं केंद्र सरकार में मेरे द्वारा लगभग साढे 34 साल सेवाएं इसमें विभिन्न कार्यों को किया गया जिसमें 10 वर्ष तक लगभग न्याय विभाग एवं विधानसभा एवं विधान परिषद का सूचना अधिकारी रहा यह वर्ष 2005 से लेकर 15 तक है इस दरमियान जो हमने सीखा भगवान आप लोगों के आशीर्वाद से स्वस्थ रखें विधिक सेवा प्राधिकरण Act 1987 के तहत विशेष रूप से कार्य करूंगा जिसमें प्राथमिकता हमारे सूचना परिवार के लोगों की होगी महात्माओं माता माता बहनों की एवं भी होगी तथा गरीबों वंचितों की भी होगी इसके लिए लखनऊ में एवं अयोध्या में तथा माननीय उच्च न्यायालय में चेंबर की स्थापना की जा चुकी है तथा अगले चरण में एक सप्ताह में काशी में मथुरा में एवं चित्रकूट Noida में भी की जा रही है हमारे साथ अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं का एक समूह जुड़ गया है जिसमें माननीय Supreme Court के निर्भया केस के वरिष्ठ अधिवक्ताओं High court Allahabad के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता है क्योंकि मेरा छात्र जीवन इलाहाबाद प्रयागराज से जुड़ा रहा है अनेक लोग ने संकल्प लिया है कि भारत के संविधान के तहत गरीबों को नि:शुल्क विधिक सलाह एवं सेवा की जाएगी जिसमें हमारे सूचना विभाग के साथी भाई-बहन एवं पत्रकार साथी भी शामिल है आप सभी लोग लोगों को मैं प्रणाम करता हूं तथा यह कार्य दिसंबर 2024 माह के प्रथम सप्ताह से शुरू किया जाएगा और आप लोगों को मैं अपना नंबर ईमेल प्रेषित कर रहा हूं मैं विभाग में तैनाती के समय लीडिंग रोल में / दबंग रोल में रहा क्योंकि मैं छात्र नेता रहा यह मेरा प्रयोग सफल रहा मुझे समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी से भी राजनीति में शामिल होने का ऑफर था लेकिन मैं विनम्रता पूर्वक ठुकरा दिया और अधिवक्ता एक कोर्ट का न्यायिक अधिकारी होता है इस मार्ग को मैंने चुना, हमको भगवान ने सब कुछ दिया है और आप लोगों से प्रार्थना भी है मेरे स्वास्थ्य की कामना करें मैं आप लोगों की और राष्ट्र की सेवा कर कर सकूं रूप से जीवन दिया है और जहां भी रहा है सूचना विभाग को लीडिंग रोल में रखा है।
♟️सूचना विभाग एवं पत्रकार मेरे मेरे सभी प्रिय हैं किसी से मेरा कोई विवाद नहीं नहीं रहा ( सभी सरकारी सोशल मीडिया के ग्रुप को आज मैं छोड़ भी रहा हूं ) सरकारी / इसको भी मैं आज अलविदा कह रहा हूं।
जय हिंद जय भारत…
♟️कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सभी को बधाई
🌸आपका प्रिय भाई
डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री अधिवक्ता/ विधि अधिकारी माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच
Mob no.
7080510637
8767795148
advmurlidharsingh@gmai.com