अयोध्या। भरतकुण्ड मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी के अनुज योगीराज भरत जी के तपोस्थली भरतकुण्ड पर पर आयोजित हो रहे भरतकुंड महोत्सव में प्रत्येक वर्ष निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे एक लोगों को महायोगीराज भरत सम्मान दिया जाता है, इस 26वे भरतकुण्ड महोत्सव में यह सम्मान इस बार पत्रकार ओमप्रकाश वर्मा को दिया गया यह सम्मान उद्योगपति पवन जीवनी,यूको बैंक की जोनल हेड मिलन दूबे,संस्था के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय ,संस्थापक सचिव अम्बरीष कुमार पांडेय ने दिया।
