Explore

Search

December 11, 2024 9:33 pm

IAS Coaching

गोधरा साबरमती अग्निकांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म यथार्थ प्रस्तुति – विधायक अयोध्या।

भाजपा पदाधिकारीयों समेत पत्रकारों ने विधायक अयोध्या के साथ देखी फिल्म।

अयोध्या। देश की संस्कृति को कलंकित करने वाले गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म एक यथार्थ प्रस्तुति है,जो की उस समय की परिस्थितियों और सत्यता को उजागर करती है।

उक्त बातें विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने अवध मॉल मल्टीप्लेक्स में भाजपा पदाधिकारी एवं पत्रकारों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखते हुए कही।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस पर जिसमें हमारे श्रद्धालु कारसेवक सवार थे, उस ट्रेन को अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया था,जिसमें कई कारसेवक शहीद हुए थे। उन सभी मृत आत्माओं के लिए मैं हृदय से प्रार्थना एवं नमन करता हूं। 

आज वह समय है जब उनकी भी आत्मा को परम शांति मिल रही होगी जब हमारे श्री रामलला प्रभु का मंदिर दिव्य रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने फिल्म के निर्देशक की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गहन अध्ययन करके इस घटनाक्रम को पर्दे पर उतारा है जो कि काबिले तारीफ है। विधायक अयोध्या के साथ फिल्म देखते समय महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता देवकाली मंडल अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह, करिअप्पा मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, अयोध्या मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य,पूरा मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित भारी संख्या में पत्रकार अयोध्या विधानसभा के पदाधिकारी व जनता मौजूद रही।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Market Mystique