अयोध्या। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री पी०एन० सिंह द्वारा जनपद अयोध्या स्थित “अशर्फी भवन” के महन्त से किया गया सम्पर्क।
आज दिनांक 26.11.2024 को श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री पी०एन० सिंह द्वारा जनपद अयोध्या स्थित “अशर्फी भवन” के महन्त श्री धराचार्य जी से किया गया सम्पर्क।
श्री सिंह द्वारा महन्त श्री धराचार्य जी को परिषद के गठन तथा परिषद के कर्तव्यों से अवगत कराया गया तथा महन्त जी से जनपद अयोध्या के पर्यटकीय विकास हेतु श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत किये जाने वाले कार्य कराने पर चर्चा की गई। महन्त श्रीधराचार्य जी द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया जा रहा है। इस कम में एक संस्कृत विघालय अशर्फी भवन में स्थित है तथा दूसरा संस्कृत विघालय व एक फार्मेसी विघालय फैजाबाद-कुमारगंज रोड पर बारुन बाजार में स्थित है। इन दोनों विघालय में सनातनी शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है तथा छात्रों को स्वदेशी पाठ का अध्ययन कराया जाता है।
यह पूँछे जाने पर कि जनपद अयोध्या में आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु परिषद किस प्रकार का सहयोग कर सकता है अथवा परिषद द्वारा किस प्रकार की परियोजना तैयार की जाये जिससे जनपद अयोध्या में श्रद्वालुओं का आवागमन अत्यधिक हो। महन्त जी द्वारा सुझाव दिया गया कि जनपद अयोध्या के सर्वागीण विकास हेतु परिषद को यह चाहिये कि सुनियोजित ढग से अयोध्या का विकास किया जाये जिसमें पानी, बिजली, सड़क के निर्माण को प्राथमिकता दी जाये इसके साथ ही अधिक से अधिक अयाध्या आये हुए श्रद्धालुओं को ठहराये जाने हेतु सस्ते दरों पर रूकने की व्यवस्था की जाये। जिससे श्रद्वालुओ का जनपद में अधिक से अधिक आगमन हो और वह जनपद अयोध्या में आकर कम से कम तीन दिन अयोध्या में प्रवास करे और जनपद अयोध्या के ऐतिहासिक, धार्मिक, स्थलों का दर्शन कर सके।