Explore

Search

December 4, 2024 2:45 pm

IAS Coaching

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा पर्यटकीय सुविधाओं के विकास हेतु किया गया निरक्षण।

अयोध्या। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा पर्यटकीय सुविधाओं के विकास हेतु किया गया नगर पंचायत खिरौनी, सुचितागंज सोहावल में स्थित ज्वाला माता मंदिर का निरीक्षण।

दिनांक 29.11.2024 को श्री संतोष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा नगर पंचायत खिरौनी, सुचितागंज सोहावल में में स्थित ज्वाला माता मंदिर का निरीक्षण श्री पी०एन० सिंह व श्री धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के साथ किया गया। निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता श्री दीपांशु वर्मा, लकी सिंह व अनेक संभ्रात नागरिक स्थल पर मौजूद रहे। कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल द्वारा अवगत कराया गया कि श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद अयोध्या द्वारा प्रेषित कार्ययोजनाओं में से निदेशालय द्वारा पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु ज्वाला माता मन्दिर के क्षेत्र को विकसित करने हेतु स्वीकृति / अनुमोदन प्राप्त हुआ है, जिसका डी०पी०आर तैयार कर निदेशालय को प्रेषित किया गया है। इसमें मन्दिर के आने-जाने का मार्ग, श्रद्वालुओं के बैठने हेतु हॉल, साइनेज, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, फर्श तथा सोलर प्रकाश आदि का प्राविधान किया गया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा स्थल पर उपस्थित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्य को कराया जाये। इसके साथ ही हॉल के स्ट्रकचर की स्ट्रेंथ जाँच करायी जाये, मंदिर प्रांगण में स्थित कुण्ड तथा उसके जल की सफाई व्यवस्था करायी जाये एवं मन्दिर समिति से सम्पर्क कर मन्दिर के स्वामित्व सम्वन्धी विलेख को प्राप्त कर लिया जाये।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Market Mystique