रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।
अयोध्या। अयोध्या के बाल वैज्ञानिकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोलर सिटी को लेकर भविष्य की बड़ी योजना को साकार करने की तरफ नया कदम उठाया है,
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://bharatsamachar24x7.com/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241130-WA0006-1.mp4?_=1बाल वैज्ञानिक आनंदी द्विवेदी ने सोलर एनर्जी को और ज्यादा तैयार करने की कड़ी में सोलर ट्रैकर का आविष्कार किया है जिससे यह ट्रैकर चारों तरफ सोलर पैनल में घूमता रहेगा और चारों तरफ से अतिरिक्त ऊर्जा पैदा करेगा,
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://bharatsamachar24x7.com/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241130-WA0005.mp4?_=2इसी तरह से बाल वैज्ञानिकों को ने कमरे में लगे सीसीटीवी कमरे में एंट्री एंड एग्जिट पॉइंट सेंसर का आविष्कार किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति कमरे में प्रवेश करता है तो एक नंबर दिखाई देगा, दूसरा प्रवेश करता है तो दो नंबर दिखाई देगा और
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://bharatsamachar24x7.com/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241130-WA0004.mp4?_=3जब पहला व्यक्ति कमरे से बाहर निकलेगा तो वह जीरो हो जाएगा, इससे यह पता चलेगा कि जो व्यक्ति एक नंबर पर कमरे में एंट्री की थी वह अब बाहर जा चुका है, इसी तरह से बाल वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जर का आविष्कार किया है, इसे बिना तार लगाए ही कार को चार्ज कर सकते हैं,इससे किसी को खतरा नहीं होगा,
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://bharatsamachar24x7.com/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241130-WA0003.mp4?_=4दरअसल आज राजकीय पॉलिटेक्निक में एकदिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://bharatsamachar24x7.com/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241130-WA0002.mp4?_=5जिसमें जनपद के लगभग 28 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने अपना अपना प्रोजेक्ट पेश किया, प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को ₹5000 द्वितीय को ₹3000 व तृतीय को ₹2000 का पुरस्कार दिया जाएगा,
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://bharatsamachar24x7.com/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241130-WA0001-1.mp4?_=6इसके बाद सेलेक्ट हुए प्रोजेक्ट को मंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा और मंडल प्रतियोगिता में सेलेक्ट होने के बाद राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में यह प्रोजेक्ट पेश किया जाएगा।
