Explore

Search

December 4, 2024 2:44 pm

IAS Coaching

भारतीय सेना में शामिल हुए 873 अग्निवीर, अयोध्या के डोगरा रेजीमेंट में हुआ परेड। 

अयोध्या। डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में मंगलवार को आयोजित परेड के दौरान 873 अग्निवीर सफलता पूर्वक सेना में शामिल हो गये। परेड ग्राउंड में अग्निवीर आकाश के नेत्रित्व में 873 अग्निवीरों ने पवित्र अन्तिम पथ द्वार के माध्यम से मार्च किया। परेड की समीक्षा मेजर जनरल पी बी एस लाम्बा, वी एस एम ने की। इस दौरान डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह वाई एस एम्, समेत अन्य सैन्य अधिकारी, जे०सी०ओ०, जवान व उनके परिजन मौजूद रहे। अग्निवीरों को 31 सप्ताह तक कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा, जिसमें शारीरिक फिटनेस, हथियार संचालन और सामरिक प्रशिक्षण शामिल था। परेड के जरिये सैनिको के कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन हुआ। उन्होंने एक साथ मार्च किया और हथियारों को संभालने में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। पूरे कोर्स के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर अग्निवीर हेमंत ने गोल्ड मैडल हासिल किया।

https://youtu.be/QmlbuEoC7YU?si=WhagINNipP7aUIUm

युवा सैनिको ने गर्व और समर्पण के साथ देश की सेवा करने और भारतीय सेना के मूल्यों को बनाये रखने की शपत ली I ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह, वाई एस एम् ने बताया की ये कार्यक्रम डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के लिए गर्व का क्षण था क्यूंकि चोथा अग्निवीर कोर्स डोगरा रेजिमेंट और भारतीय सेना में शामिल किया गया I कहा की डोगरा रेजिमेंटल सेंटर का देश सेवा का गौरवशाली इतिहास रहा है I पासिंग आउट परेड भारतीय सेना के लिए सर्वोत्तम सैनिकों को प्रशिक्षित करने और तैयार करने के प्रति डोगरा सेंटर की प्रतिभ्धता का प्रमाण है I

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Market Mystique