राम कथा पार्क हेलीपैड से होगा हॉट एयर बैलून का संचालन।
प्रति व्यक्ति 999 का देना होगा शुल्क,राम मंदिर के शिखर के साथ हनुमानगढी और कनक भवन जैसे मंदिरों को ऊपर से दीदार कर सकेंगे रामनगरी आने वाले श्रद्धालु।
तेज हवा के कारण आज नहीं उड़ सका हॉट एयर बैलून।
अयोध्या में एडवेन्चर स्पोर्ट्स के माध्यम से पर्यटक गतिविधियां बढ़ाने एवं युवा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं इको टूरिज्म विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में नया घाट हैलिपैड पर हॉट एयर बैलून का शुभारंभ विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, मण्डलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय, द्वारा किया गया।
उक्त हॉट एयर बैलून का संचालन पुष्पक एडवेंचर्स द्वारा किया जा रहा है। यह अनूठी पहल अयोध्या को एक रोमांचक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने एवं पर्यटकों को सरयू नदी के मनोरम दृश्यों के साथ,
अयोध्या की ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक सुंदरता का अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।