रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार सिंह
अयोध्या। भगवान राम की बारात निकली अयोध्या के सड़कों पर. सीताराम विवाह महोत्सव की रामनगरी में धूम, गाजे बाजे से हाथी घोड़े पर सवार रामलला निकले मां जानकी को ब्याहने, दुर दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भी दिख रहे हैं उत्साहित,
धूमधाम से मठ मंदिरों में मनाया जा रहा है भगवान श्री सीताराम का विवाह,विवाह पंचमी के दिन होता है युगल सरकार का विवाह, वैदिक रीति रिवाज के साथ आज रामनगरी के मठ मंदिरों में होगा भगवान सीता राम का विवाह संपन्न।