Explore

Search

January 18, 2025 10:13 pm

राम विवाह के उपरांत श्री राम और तीनों भाई मां सीता को लेकर पहुंचे अयोध्या।

रिपोर्ट–धर्मेंद्र कुमार सिंह 

अयोध्या। अयोध्या चारों भाइयों के साथ अयोध्या पहुंचे राम भरत लक्ष्मण और शत्रुघ्न का हो रहा है भव्य स्वागत, वधुओं के स्वागत में अयोध्या ने बिछाया पलक पावड़े, राम मंदिर के मुख्य द्वार पर जमकर हुई आतिशबाजी, राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने किया राम बारात पर पुष्प वर्षा, भगवान राम मां जानकी की उतारी आरती, जमकर श्रद्धालुओं ने लगाए ठुमके, जगह-जगह हो रहा है।

राम बारात का स्वागत, संत समाज आराध्य के विवाह उपरांत अयोध्या आगमन को लेकर हैं उत्साहित,14 दिन से लगातार अयोध्या में चल रहा है भगवान श्री राम के विवाह का उत्सव, 26 नवंबर को अयोध्या से मां जानकी के धाम जनकपुर के लिए बारात हुई थी रवाना, आज अयोध्या पहुंची बारात का जगह-जगह किया जा रहा है भव्य स्वागत, 6 दिसंबर को विवाह पंचमी के मुहूर्त पर जनकपुर में भगवान श्री राम जानकी का हुआ है विवाह संपन्न।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai