Explore

Search

April 20, 2025 2:49 am

श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत।

रिपोर्ट–धर्मेंद्र कुमार सिंह 

अयोध्या। आज रामनगरी अयोध्या में जनकपुर नेपाल राष्ट्र से श्रीराम बारात माता सीता जी को लेकर वापस पहुंची। जिसके चलते साकेत डिग्री कॉलेज से लेकर कारसेवकपुरम के मध्य जगह-जगह रास्ते में पुष्प वर्षाकर श्रीराम बारात का किया गया स्वागत सम्मान। इस बारात में हजारों की संख्या में लोग रहे शामिल। अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज की ओर से राज द्वार के सामने रामपथ पर रामबारात का पुष्प बरसाकर श्री सीताराम स्वरूप का आरती किया गया। इस दौरान राजेश महाराज ने कहा कि आज त्रेता युग का आभास हो रहा है। राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या से रामबारात जनकपुर गई थी, विवाह के उपरांत माता सीता को लेकर बारात वापस आई पूरी अयोध्या में खुशियां छाई जगह-जगह पुष्प वर्षा कर युगल सरकार का स्वागत सम्मान किया गया। गीत संगीत की त्रिवेणी बही और सभी को बधाई दी गई। इस दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रेममूर्ति कृष्णकांतदास जी महराज ने कहा कि यह सुखद अवसर है। श्री राम मंदिर बनने के बाद राम बारात नेपाल जनकपुर गई थी। वहां से पुनः माता सीता जी को लेकर वापस आई,पूरी अयोध्या नगरवासियों ने बारात का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के महामंत्री चंपत राय, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विहिप नेता पंकज सिंह, बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी छविरामदास जी महाराज, हनुमानगढ़ी के प्रेममूर्ति कृष्णकांतदास जी महाराज सहित काफी संख्या में साधु संत आदि शामिल रहे और सभी ने श्री राम बारात का स्वागत सम्मान किए।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai