Explore

Search

April 20, 2025 3:52 am

श्री राम मन्दिर परिसर में अपोलो की निशुल्क इमरजेंसी मेडिकल केयर सेंटर शुरू।

अयोध्या। अपोलो अस्पताल की ओर से श्रीराम लला मन्दिर परिसर स्थित श्रद्धालु सुविधा केन्द्र (पिल्ग्रिम्स फैसिलिटी सेंटर ‘पीएफसी’) भवन के अंडरग्राउंड हिस्से में अहर्निश (चौबीसों घंटे)चलने वाले नि: शुल्क आपातकालीन मेडिकल केयर सेंटर का शुभारंभ हुआ।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय व अपोलो की उपासना कामिनेनी ने धार्मिक अनुष्ठान के साथ संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया।

देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान अपोलो अस्पताल की सामुदायिक सेवा की वाइस चेयरमैन उपासना कामिनेनी के अनुसार अयोध्या में इस नव्य और भव्य मन्दिर में दर्शन के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

उन्हें हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए इस सेंटर को प्रारम्भ किया गया है। इसमें उसी अनुसार उपकरण और विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं। विदित हो कि यह अस्पताल तीन हजार वर्ग फुट में विस्तृत है। छह शैय्या,तीन चिकित्सकों, पंद्रह पैरामेडिकल स्टाफ के साथ इसकी शुरुआत हुई।

भविष्य में आवश्यकतानुसार इसमें वृद्धि की जाएगी। अस्पताल को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से दो एम्बुलेंस भी प्रदान की गई। इसमें से एक एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजय जैन,टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद कुमार शुक्ला, राजीव दुबे, जगदीश आफले, डॉ मयंक सोमानी, अनिल मिश्र, गोपाल राव,अपोलो सामुदायिक सेवा की प्रमुख सुधा झिझारिया आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai