Explore

Search

January 18, 2025 11:03 pm

पूरा काशीनाथ में होने वाले कुर्मी महाकुंभ को लेकर अयोध्या प्रेस क्लब में कुर्मी समाज के नेताओं की हुई बैठक।

रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।

अयोध्या 29 दिसंबर को पूराकाशीनाथ में होने वाले कुर्मी महाकुम्भ को लेकर अयोध्या प्रेस क्लब में कुर्मी समाज के नेताओं ने बैठक की…

दरअसल पूराकाशीनाथ में 50 बीघे के मैदान में कुर्मी महाकुम्भ के बैनर तले पूरा समाज एक होगा जहां वो अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे… इस दौरान कुर्मी समाज अपने नेताओं, सामाजिक संगठनों, समाज के बुद्धिजीवियों और स्वजातीय बंधुओं का सम्मान भी करेगा…

वहीं कुर्मी समाज के नेताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है… गांव-गांव, घर-घर आमंत्रण देकर सभी को इस कुर्मी महाकुम्भ में आने का न्यौता दिया जा रहा है… ऐसा जिले में शायद पहली बार किसी समाज की तरफ से किया जा रहा है… आपको बता दें कि रुदौली में 40 हजार, बीकापुर में 48 हजार, अयोध्या में 45 हजार, गोशाईंगंज में 70 हजार और मिल्कीपुर में 1 हजार कुर्मी समाज के मतदाता पाये जाते है…

आज हुई इस प्रेस वार्ता में सभी दल के कुर्मी नेताओं ने एक स्वर में कुर्मी महाकुम्भ को सफल बनाने की अपील की… इसमें जयकरन वर्मा, कृष्ण कुमार पटेल, अशोक वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, रामसागर वर्मा, राजेश पटेल समेत कई गणमान्य शख्स शामिल हुए…

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai