बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए ने अयोध्या शहर के गांधी पार्क में मौन प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।
अयोध्या। मौन प्रदर्शन के दौरान आईएमए के सदस्य डॉक्टर गण मौजूद रहे, प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने व डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की गई, बताया कि जो डॉक्टर पीड़ितों की इलाज कर रहे हैं उन्हें शिकार बनाया जा रहा है जो वकील उनका मुकदमा लड़ रहे हैं।
उन्हें भी प्रताड़ित किया जा रहा है, आईएमए की जिला अध्यक्ष डॉ मंजूषा पांडे ने भारत सरकार व संयुक्त राष्ट्र संघ से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है।
उनकी मांग है कि संयुक्त राष्ट्र संघ व भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से कट्टरपंथियों पर नियंत्रित करने का आदेश दे,
मौन प्रदर्शन के बाद आईएमए के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष डॉ मंजूषा पांडे के नेतृत्व में एसपी सिटी मधुबन सिंह को एक ज्ञापन भी दिया।