रिपोर्ट- अनूप कुमार जायसवाल।
अयोध्या। उत्तर प्रदेश अटैच बस ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं को लेकर एसएसपी से की मुलाकात बता दे कि बुधवार सुबह 11:00 बजे संगठन के अध्यक्ष रामनायक तिवारी की अध्यक्षता में संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय में एसएसपी से मुलाकात की।
उन्होंने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उत्तर प्रदेश अटैच बस ओनर वेलफेयर एसोसिएशन निगम से अनुबंधित बसों को अयोध्या नाका पर एवं बस स्टेशन पर खड़ा करता है लेकिन वहां पर उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है उनकी जगह पर प्राइवेट गाड़ियों से पैसे लेकर उनको वहां बिना किसी रोक-टोक के खड़ा करने दिया जाता है।
यदि हम अपनी बसें अयोध्या नाका सुल्तानपुर बाईपास पर ले जाते हैं तो वहां जबरन परिवहन निगम की बसों का 500 से 2500 रुपये तक का चालान काटा जा रहा है। और प्राइवेट बसों को संरक्षण देकर सवारियां भरने दिया जा रहा है। अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि नाका स्थित सपा कार्यालय के सामने दीपक यादव द्वारा बस चालकों को कहा जाता है कि अपने-अपने वाहन स्वामियों को बता दें कि इस रास्ते से जाने के लिए ₹100 प्रति गाड़ी देना पड़ेगा नहीं तो पुलिस से कहकर गाड़ियों का चालान करवा दिया जाएगा।
दीपक यादव प्रयागराज से अयोध्या तक प्राइवेट वाहनों को चालवाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे 1 सप्ताह तक नहीं पूरी होती है तो हम वाहन स्वामी अपनी गाड़ियों को नहीं चलवाएंगे। जिससे डिपो को काफी राजस्व की क्षति होगी।