Explore

Search

February 5, 2025 10:24 pm

ठंड में रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरू किया गया नि: शुल्क रैन बसेरा।

रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम ने रामनगरी में ठंड में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है,

यदि आप शहर में कहीं पर कोई निराश्रित व बेघर शख्स या रामनगरी में श्रद्धालु खुले आसमान के नीचे सोते मिले तो उन्हें लेने के लिए गोल्फ कार्ड पहुंच जाएगी, गोल्फ कार्ड की मदद से इन्हें सबसे नजदीकी रैन बसेरा में पहुंचाया जाएगा, इसके साथ ही नगर निगम ने राम कथा पार्क में 50 बेड के अस्थाई,

अयोध्या धाम बस स्टेशन के पास 300 बेड के अस्थाई निषादराज गुहा रैन बसेरे का संचालन शुरू कर दिया है, वही अयोध्या कैंट के बस स्टॉप के पास 50 बेड का रैन बसेरा शुरू कर दिया है, नगर निगम ने चार गोल्फ कार्ट किराए पर लिए हैं जो श्रद्धालुओं या यात्रियों को निशुल्क नजदीकी रैन बसेरे में पहुंचाएंगे,

अब अयोध्या आने वाले कोई भी श्रद्धालु या निराश्रित लोग अब खुले आसमान के नीचे मजबूर होकर सो नहीं पाएंगे, उन्हें नगर निगम का गोल्फ कार्ट नजदीकी रैन बसेरा तक पहुंचाएगा।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai