अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार लाने के लिए अयोध्या नगर निगम, नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 18 स्थानो पर पब्लिक हेल्थ एटीएम लगा रहा है,
सभी 18 जगह पर हेल्थ एटीएम बनकर जल्द तैयार हो जाएंगे, जल्द ही यह हेल्थ एटीएम अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे,
आज नगर निगम में हेल्थ एक्सपर्ट को ट्रेनिंग दी गई कि वह किस तरह से हेल्थ एटीएम को संचालित करेंगे, अब कोई भी मरीज अपनी नजदीकी हेल्थ एटीएम के पास जाकर 7 से अधिक जांच करवा सकेगा,
जैसे ही वह हेल्थ एटीएम पर खड़ा होगा उसकी सारी जानकारियां हेल्थ एटीएम में एंट्री हो जाएगी, ब्लड टेस्ट के लिए हेल्थ एटीएम पर हेल्थ एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे,
हेल्थ एक्सपर्ट को ट्रेनिंग दे रहे एक्सपर्ट शिवम सिंह ने बताया कि 10 से 15 मिनट में मरीज को अपनी रिपोर्ट हेल्थ एटीएम से ही प्राप्त हो जाएगी, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद डॉक्टर भी ऑनलाइन होंगे और वह दवा भी प्रिसक्राइब्ड कर देंगे।