रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार सिंह
अयोध्या। भगवान श्री राम जी के मंदिर का फैसला आने के बाद अयोध्या में बढ़ती जमीन की महंगाई तो वहीं पर भू माफिया का भी बढ़ता रहा सिलसिला आज अयोध्या में रानो पाली के पास,
गाटा संख्या 14 में जो की कब्रिस्तान की जमीन प्रभु माफिया ने जबरन कब्जा करने की की कोशिश अयोध्या के प्रशासन के द्वारा उन्हें हटाया गया और रोकथाम किया गया,
और मामला को शांत कराया गया आजम खान का बयान है की अयोध्या में हिंदू मुस्लिम भाईचारा जो बना है।
इस दूषित करने के लिए भू माफिया का इस तरह से जबरन कर्ज करना ठीक नहीं है और इन पर कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जाए मामले का जांच कराया जाए।