अयोध्या। जिला रायफल क्लब के सानिध्य में चल रहे अयोध्या शूटिंग रेंज के दो खिलाड़ियों ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल हो कर नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता क्वालीफाई कर आज अयोध्या वापस आ गए ये दोनों खिलाड़ी अयोध्या के जिला रायफल क्लब अयोध्या शूटिंग रेंज में अपनी प्रैक्टिस कर रहे थे दोनों खिलाड़ी के अयोध्या आने पर हुआ जोरदार स्वागत
इन खिलाड़ियों ने अयोध्या प्रशासन और शासन दोनों का मान बढ़ाया दोनों खिलाड़ियों के नाम मेहविश खान और ध्रुव सिंह है दोनों खिलाड़ियों ने बहुत ही मेहनत और परिश्रम कर नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता क्वालीफाई की है दोनों खिलाड़ियों ने जिला रायफल क्लब के अध्यक्ष डीएम अयोध्या का मान बढ़ाया एवं अपने कोच शनि कुमार वर्मा का मान बढ़ाया दोनों खिलाड़ी जिला रायफल क्लब कचहरी के पीछे नई पार्किंग बिल्डिंग के बगल रायफल क्लब में अपनी प्रैक्टिस करते थे अब ये खिलाड़ी अपनी स्पर्धा को देश विदेश में दिखाएंगे तथा अपने देश उत्तर प्रदेश एवं अयोध्या का मान बढ़ाएंगे इस जीत की खुशी पर एडीएम प्रशासन एडीएम सिटी व अन्य अधिकारियों ने बधाई दी।