Explore

Search

December 21, 2024 11:18 pm

शैक्षणिक भ्रमण पर कृषि शिक्षा के प्रति जागरूक हुए छात्र-छात्राएं।

शिक्षा। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मवई ब्लाक से 100 छात्र-छात्राओं का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुंचा। इस भ्रमण में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित बच्चे शामिल हुए। खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम के नेतृत्व में बच्चों को भ्रमण कराया गया। 

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यायल के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर कृषि शिक्षा एवं भारतीय कृषि प्रणाली के विकास की बारीकियों को विस्तार से जाना। छात्रों का दल पशुधन प्रक्षेत्र, एनएसपी-6, मुख्य क्रीडा परिसर पहुंचा। इसी क्रम में सभी विद्यार्थी मात्सियकी प्रक्षेत्र पहुंचे जहां तालाब में मछलियों को दाना खिलाकर उत्साहित दिखे और जलसंरक्षण के बारे में जानकारी ली।

छात्रों का दल पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय पहुंचकर पशुओं को पालने एवं पशु पोषण में प्रयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। पशुओं को बीमारी से बचाने एवं समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने श्रीअन्न से बनने वाले व्यंजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सब्जी विज्ञान प्रक्षेत्र पर छात्रों ने सब्जी व आंवला, बेल, ड्रैगन फ्रूट की खेती देखकर उत्साहित हुए। छात्रों के भ्रमण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम, ब्लाक मंत्री संजय सिंह, एआरपी आशुतोष तिवारी, सहायक अध्यापक अमित कुमार भारती, शिक्षिका शालिनी राजपाल सहित विवि के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai