अयोध्या। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले संतोष दुबे ने किया प्रदर्शन, सरयु के आरती स्थल पर मां सरयू को दिया ज्ञापन,प्रधानमंत्री को मां सरयू दे प्रेरणा,बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार पर प्रधानमंत्री उठाये प्रभावी कदम,
संतोष दुबे ने कहा मां सरयु को दिया है ज्ञापन, प्रधानमंत्री को बल बुद्धि और विवेक साहस प्रदान करें मां सरयु, पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ है खड़ा,धर्म सेना के अध्यक्ष संतोष दुबे ने दर्जनों लोगों के साथ सरयू तट पर किया प्रदर्शन,रोहंगिया के खिलाफ कड़ा एक्शन और वक्फ़ बोर्ड के खिलाफ अगर लड़े होते तो ना सिमटे होते 240 पर–संतोष दुबे धर्म सेना अध्यक्ष।