Explore

Search

December 23, 2024 11:38 am

क्रिकेट लीग में श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की टीम विजयी।

अयोध्या। रविवार को टाइनी टाट्स विद्यालय सहादतगंज में श्री राम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की टीम विजयी रही।

इस प्रतिस्पर्धा में लीग का आयोजन करने वाली केनरा बैंक के अतिरिक्त श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट, टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स, लार्सन एन्ड टुब्रो आदि टीमों ने भाग लिया । पहले मैच में जहां लार्सन एन्ड टुब्रो तथा केनरा बैंक के बीच मुकाबले को केनरा बैंक ने जीत कर फायनल में जगह बनाई वहीं दूसरे मैच में श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट एवं टाटा इंजीनियर्स के बीच मुकाबले में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मैच अपने नाम करते हुए फायनल का रास्ता तय किया। अंतिम मैच केनरा बैंक और श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के बीच रहा जिसमें कांटेदार टक्कर के साथ श्री रामजन्मभूमि की टीम ने केनरा बैंक को 15 ओवर के मैच में 42 रनों से हराते हुए ख़िताब अपने नाम किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने ऐसे आयोजनों को सामंजस्य के लिए हितकारी बताया।

कार्यक्रम में गोपालजी, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, सीआरपीएफ कमांडेंट सतीश दुबे, सहायक कमांडेंट नीरज कुमार , अभय कुमार सहित जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।केनरा बैंक के अंचल कार्यालय लखनऊ के महाप्रबंधक रंजीव कुमार, अयोध्या क्षेत्र के प्रमुख विकास भारती , मंडल प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव एवं बरुन कुमार सिंह सहित केनरा बैंक के तमाम कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai