अयोध्या। कारसेवकपुरम में आज तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। इस मौके पर यहां की उद्यान वाटिका में अनुष्ठान पूर्वक तुलसी पूजा की गई। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी शरद शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य है कि सनातन धर्म में खास माना जाता है इस दिन तुलसी पूजन और मैन तुलसी को सम्मान देने के लिए दिया गया है ना कि तुलसी का पौधा धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है इस दिन विशेष पूजन अर्चन के साथ दान दक्षिणा दी जाती है जिस व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि और शांति आती है। कार्यक्रम का संयोजन गुलशन कुमार और रजनीश कुमार ने किया तुलसी पूजन।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीरेंद्र अभिषेक त्रिपाठी, अरविन्द पाण्डेय, हीरालाल, राजेन्द्र आदि समेत पुरम के अन्य रहवासी उपस्थित रहे। पूजन के बाद तुलसी माता को भोग लगाया गया और प्रसाद बांटा गया।